
नई दिल्ली: गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में आने वाले दिनों में डबल इंजन सरकार की विकास के मोर्चे पर धुआंधार दौड़ता दिखेगा। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार ऋषिकेश – कर्णपप्रयाग रेललाइन के निर्माण का उत्तराखंड में सबसे ज़्यादा फायदा गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की जनता को ही होने वाला है। लेकिन अब रेल और राजमार्गों के निर्माण के साथ ही सीमांत क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहने वाला है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने डबल इंजन सरकार से अधिकतम फायदा क्षेत्र के सीमांत क्षेत्रों तक पहुंचे इसका एजेंडा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष रख दिया है। बलूनी बखूबी जानते हैं कि गढ़वाल के विकास का जिम्मा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ख़ुद गृह मंत्री शाह अपने हाथों में लेने का ववादा कर चुके हैं। इसलिए अब उसी को धरातल पर उतारने का रोडमैप लेकर बलूनी शाह से मिलने पहुंचे।
गढ़वाल सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने सोमवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की। लोकसभा सांसद बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री को गढ़वाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी एवं विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लगभग 543 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ज्ञापन सौंपा। गृह मंत्री ने इस पर आश्वस्त करते हुए कहा कि गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास योजनाओं पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे।
गढ़वाल सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमांत गाँव को देश के पहले गाँव के नाम का दर्जा दिया है और वाइब्रेंट विलेज जैसी योजनायें बना कर बॉर्डर विलेज में विकास को एक नया आयाम भी दिया है। अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का सदैव ही विशेष लगाव रहा है। उनके विजन को जमीन पर उतारने के लिए हम सब कृत संकल्पित हैं।
दरअसल, लोक सभा चुनाव के दौरान सांसद बलूनी ने गढ़वाल की जनता से सीमांत क्षेत्रों में विकास को गति देने का वादा किया था और गृह मंत्री अमित शाह ने खुद भी कहा था कि गढ़वाल के विकास की चिंता उनकी है। इसी कड़ी में आज अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से विकास योजनाओं को लेकर मुलाक़ात की जिस पर उन्होंने जल्द ही गढ़वाल के सीमांत क्षेत्र में विकास की रफ़्तार गति को तेज गति देते हुए प्रतिवेदित विकास योजनाओं पर काम शुरू करने का भरोसा दिया।
सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास की चिंता करने और विकास योजनाओं पर शुरू करने के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के आश्वासन के लिए उनके प्रति विशेष आभार प्रकट किया।