एजेंसी/काबुल: अफ़ग़ानिस्तान की वेबसाइट पंजशीर ऑब्ज़र्वर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। पंजशीर ऑब्जर्वर ने खुलासा किया है कि कुर्सी को लेकर तालिबान और हक्कानी नेटवर्क में मारामारी मची हुई है और हक्कानी नेटवर्क की तरफ से चली गोली से अब्दुल गनी बरादर घायल हो गए हैं।
अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता पर क़ब्ज़े को लेकर अब तालिबान और हक्कानी नेटवर्क आमने-सामने आ गए हैं। तालिबान दावे खूब कर रहा कि वह सबको सरकार में हिस्सेदारी देगा लेकिन दो हफ्ते से अधिक समय बीत चुका लेकिन सुलह फ़ॉर्मूले की बजाय अब नौबत गोलीबारी की आ गई है। पंजशीर ऑब्ज़र्वर ने सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि बीती रात्रि तालिबान के दो सीनियर नेताओं के बीच खुनी संघर्ष हुआ है। बताया जा रहा कि पंजशीर मुद्दे को हल कैसे किया जाए इसे लेकर अनस हक्कानी और मुल्ला बरादर के लड़ाकों में मतभेद थे और इसी दौरान हक्कानी गुट ने गोली चला दी जिसमें मुल्ला बरादर घायल हो गया जिसका इलाज पाकिस्तान में चल रहा है।
नॉर्दन एवायंस ने भी ट्विट कर मुल्ला बरादर के गंभीर रूप से घायल होने का दावा किया है। पूर्व सांसद मरियम सोलेमानखिल ने भी दावा किया है कि हक्कानी नेटवर्क के नेता अनस हक्कानी और ख़लील हक्कानी का तालिबानी नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प हुई है।