न्यूज़ 360

VIDEO हरक का हमला: शहीद आंदोलनकारियों की आत्मा रोएंगी कि किन ‘नालायकों’, बेवक़ूफ़ों के हाथों में उत्तराखंड सौंप दिया, इन्होंने बताया बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को ‘नालायक’

Share now

मसूरी: उत्तराखंड चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने पुराने तेवरों में लौटते दिख रहे हैं। काऊ प्रकरण में तीखे तेवर दिखाने और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को ढेंचा बीज घोटाले में घेरने के बाद मंगलवार को हरक सिंह रावत ने फिर अपने तीखे तेवर दिखाए और ग़ैरों के साथ-साथ ‘अपनों’ को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। डॉ हरक सिंह ने एक कार्यक्रम में अपने अंदाज में बोलते-बोलते सत्ताधीशों को नालायक और बेवक़ूफ़ करार दे दिया।


दरअसल, मंगलवार को मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री हरक सिंह रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद करते कहा कि आज तमाम शहीदों की आत्माएँ रो रही होंगी यह देखकर कि हमने राज्य की बागडोर किन नालायकों और बेवक़ूफ़ों के हाथों में सौंप दी। जाहिर है उनका निशाना अब तक के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ साथ सरकारों पर रहा और ऐसे समय जब उसी कार्यक्रम में कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो भाजपा ने प्रदेश की जनता पर मुख्यमंत्री थोपे और फिर उनको नालायक मुख्यमंत्री बताकर बदल दिया। कॉमरेड देवली हमलावर तेवरों के साथ भाजपा पर नालायक मुख्यमंत्री थोपने का आरोप लगाते रहे और मंचासीन मंत्री हरक सिंह रावत मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए। इसी दौरान कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने कहा कि डॉ हरक सिंह रावत जैसे अनुभवी नेता को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए लेकिन ऐसे लोगों को मौका नहीं दे रहे।

कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना

YouTube player
कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत

जाहिर है इसी कार्यक्रम में तीखे तेवर के साथ हरक सिंह रावत ने अब तक के राज्य के सत्ताधीशों को शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद करते नालायक और बेवक़ूफ़ कहकर अपना मैसेज दे दिया है। अब इसे अपने-अपने तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, जनरल खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डी-कोड कर सकते हैं। आखिर सियासत में खेल सारा मैसेज देने का जो ठहरा!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!