कोरोना वायरस की सेकेंड वेव देश पर कहर बनकर टूट रही है. उत्तराखंड में भी कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और मौत के आँकड़ों में तेजी से होता इज़ाफ़ा बताता है कि दूसरी लहर में वायरस कितना घातक हो चुका है.आज (शुक्रवार) उत्तराखंड में 4339 कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिले जबकि 49 मरीजों की मौत हो गयी. एक दिन में मौत का ये आंकड़ा कोरोना महामारी के आने के बाद से सर्वाधिक है. आज से पहले 17 अप्रैल को एक दिन में 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.
हालात का अंदाज़ा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि अप्रैल से लेकर अब तक 304 लोगों की कोरोना के चलते हो चुकी है. पिछले 15 मार्च को कोरोना का पहला मरीज आने के बाद से अब तक उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण से 2021 लोगों की मौत हो चुकी है. जाहिर अब जब कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तब अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू इंतजाम को लेकर तीरथ सरकार की असल परीक्षा शुरू हो चुकी है.