देहरादून
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवप्रयाग में बादल फटने की घटना को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत ने देवप्रयाग में हुई बादल फटने की घटना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत ने घटना से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी देने को कहा।