कोरोना क़हर: बीते मई में उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली पर टूटा कोरोना का सबसे ज्यादा कहर, मृत्यु दर रही सबसे ज्यादा

TheNewsAdda

देहरादून: देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफतार थमती दिख रही लेकिन मौत के आंकड़े बताते हैं कि बीते मई में दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। मई में दिल्ली में case fatality rate यानी मृत्यु दर 2.9 फीसदी रही जबकि इस दौरान राष्ट्रीय औसत 1.3 फीसदी रही। इसी तरह पंजाब और उत्तराखंड की मृत्यु दर देश की औसत से दोगुना रही। उत्तराखंड और पंजाब, दोनों राज्यों का मई में मृत्यु दर 2.7 फीसदी रहा, जो अपने आप में चिन्ताजनक हालात की तरफ इशारा करता है।
दरअसल मई में देश में 1,19,183 मरीजों की मौत हुई और ये आंकड़ा न केवल भारत बल्कि दुनिया में किसी भी देश में हुई मौतों के आंकड़े से अधिक है। दूसरे राज्यों में भी मई में मौत कोरोना के चलते सबसे ज्यादा हुई हैं। असम में कुल मौतों की 61 फीसदी मई में रिकॉर्ड हुई हैं।
उत्तराखंड में महामारी से कुल मौतों का 59 फीसदी बीते मई में दर्ज हुई हैं। हिमाचल प्रदेश में 53 फीसदी और बिहार में कुल मौतों का 50 फीसदी मई में हुई हैं। मौतों का ये आकलन महामारी की दूसरी लहर को लेकर किया गया है।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

03 Feb 2022 4.09 am

TheNewsAdda ऑरेंज अलर्ट-…

17 Aug 2022 10.57 am

TheNewsAddaMartyr Lance NaIk Chanderashekhar…

22 Jan 2022 4.09 am

TheNewsAddaदेहरादून: कांग्रेस…

error: Content is protected !!