न्यूज़ 360

भ्रष्टाचारियों पर यूपी से उत्तराखंड तक योगी का हंटर, ग्रेनो में 2 IAS, एक IPS के घिरने के बाद देहरादून में 500 फीसदी अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप में IAS पर मुकदमा, कई और निशाने पर

Share now

विजिलेंस के निशाने पर 64 अधिकारी-कर्मचारी

लखनऊ/देहरादून: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आय से अधिक संपत्ति मामले में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। लेकिन अब योगी राज का डंडा उत्तराखंड नौकरशाही के  करप्शन के काले चेहरे भी उजागर कर दे रहा है। पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा में एक FIR दर्ज होने के बाद गैंगस्टर और भूमाफिया यशपाल तोमर के साथ सांठगांठ कर परिजनों और रिश्तेदारों को जमीन दिलाने का भंडाफोड़ हुआ था। अब आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्तराखंड के एक और IAS अधिकारी और मुकदमा दर्ज हो गया है। यह IAS अधिकारी हैं राम विलास यादव जो आजकल समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं। 

हालांकि IAS राम विलास यादव पर उत्तराखंड विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया है लेकिन इस बड़ी कार्रवाई के पीछे हाथ योगी सरकार द्वारा थमाये गए कई अहम दस्तावेज ही हैं। 

ज़ाहिर है योगी सरकार का सख्त हंटर न चल रहा होता तो उत्तराखंड में किसी IAS पर भला कहाँ मुकदमा हो सकता है। अगर हो भी जाए तो NH74 मुआवजा घोटाले की तर्ज पर कार्रवाई का क्रेडिट लूटने के बाद वही मुख्यमंत्री जिन अफसरों पर FIR कराता हैं, उनको अपना खासमखास बनाकर बगलगीर बनाए नज़र आता है। 

खैर अब जब योगी सरकार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA के सचिव रहते किए गए कारनामों की लिस्ट बनाकर उत्तराखंड सरकार को करप्शन के कई कागजात सौंपे तब जाकर शासन ने अनुमति दी और विजिलेंस ने केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि IAS राम विलास यादव सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों में शुमार करते थे और LDA सचिव रहते उस दौरान की गई गड़बड़ियों की जांच अब योगी सरकार करा रही है। योगी सरकार ने तमाम दस्तावेज जुटाने के बाद उत्तराखंड के इस आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच कराने के लिए कहा था।

सूत्रों ने खुलासा किया है कि यादव के खिलाफ जांच में कई पुख्ता चीजें मिली हैं और आय से अधिक संपत्ति का मामला बन रहा है। IAS होने का रौब ग़ालिब कर रहे अपर सचिव समाज कल्याण विभाग ने विजिलेंस जांच में सहयोग करने की बजाय शासन से ही विजिलेंस द्वारा उनका पक्ष न सुने जाने की शिकायत कर दी। जबकि बक़ौल विजिलेंस के देहरादून सेक्टर एसपी धीरेंद्र गुंज्याल IAS अधिकारी यादव को बार-बार अवसर दिया गया लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया। इसके बाद शासन से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश मिलते ही IAS यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने देहरादून सेक्टर में केस दर्ज कर लिया है।

कई और निशाने पर

दरअसल यादव पर तो यूपी सरकार से पुख्ता दस्तावेज मिलने के बाद केस दर्ज हो भी गया लेकिन नौकरशाही के ऐसे कई और बड़े बड़े काली कमाई दबाए बैठे अफसर बेखौफ नज़र आ रहे हैं। अनाप शनाप कमाई किये बैठे इन कलाकार अफसरों की खासियत यह है कि सत्ता किसी की हो, मुख्यमंत्री कोई भी कुर्सी पर काबिज हो ये अपने करिश्मे से सिंहासन के ऐसे वफादार और कमाऊ पूत बन जाते हैं कि हल्ला खूब मचता रहे लेकिन इनकी सेहत पर फर्क नहीं पड़ता है। दरकार ऐसे चेहरों को अभियान चलाकर बेनक़ाब करने की भी है।

ज़ाहिर है योगी राज में करप्शन के काले चेहरे लगातार उजागर हो रहे और इसकी आंच उत्तराखंड नौकरशाही तक भी पहुंच रही। लेकिन क्या घोटाले के इन पॉवरफुल घड़ियालों को नापा भी जा सकेगा या कानूनी सुराखों के सहारे ये रसूखदार सज़ा से बच निकलेंगे? 

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!