न्यूज़ 360

JEE Advanced Result 2022: आर.के. शिशिर टॉपर, तनुष्का काबरा लड़कियों में टॉपर, देखें टॉप 10 लिस्ट

Share now
  • IIT JEE Result JEE ADVANCED की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

नयी दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान बॉम्बे ने IIT JEE Advanced 2022 प्रवेश परीक्षा के नतीजेघोषित कर दिए गए हैं। IIT Bombay जोन के आर. के. शिशिर ने इस बार की प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है। जबकि IIT दिल्ली ज़ोन की तनुष्का काबरा ने लड़कियों में टॉप किया है और ऑल इंडिया लेवल पर उन्होंने 16वां स्थान हासिल किया है।

परीक्षा आयोजित कराने वाली IIT Bombay के अनुसार, Topper शिशिर को 360 में से 314 अंक मिले हैं। वहीं
लड़कियों में टॉपर रही दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा को 360 में से 277 अंक प्राप्त किए हैं।

जानकारी के मुताबिक़ इस परीक्षा में 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 40,000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

आईआईटी बॉम्बे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जेईई (एडवांस्ड) 2022 के पहले और दूसरे पेपर में 1,55,538 अभ्यर्थी बैठे थे। कुल 40,712 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की, जिनमें से 6,516 छात्राएं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईआईटी मुंबई जोन के आर. के. शिशिर ने कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने 360 में से 314 अंक हासिल किए। आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा सीआरएल में 16वें स्थान के साथ महिलाओं की श्रेणी में शीर्ष पर रहीं। उन्हें 360 में से 277 अंक मिले।’’

शिशिर के बाद पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी दूसरे तथा थॉमस बीजू चीरामवेलिल तीसरे स्थान पर रहे।

JEE Advanced में टॉप 10

  • आर के शिशिर
  • पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
  • थॉमस बीजू चिरामवेली
  • वंगापल्ली साई सिद्धार्थ
  • मयंक मोटवानी
  • पोलीसेट्टी कार्तिकेय
  • प्रतीक साहू
  • धीरज कुरुकुंडा
  • माहित गढ़ीवाला
  • वेत्चा ज्ञान महेश

आईआईटी बॉम्बे के अधिकारी ने कहा, ‘‘कुल अंकों की गणना गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में हासिल अंकों के योग के आधार पर की जाती है। अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक कुल अंकों के साथ ही हर विषय में पास होने योग्य अंक लाने होते हैं।’’

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की परीक्षा जेईई-एडवांस्ड देने के लिए जेईई-मेन में पास होना जरूरी होता है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!