
- उत्तराखंड का लाल कैप्टन दीपक डोडा एनकाउंटर में शहीद
Doda Encounter: जम्मू कश्मीर के डोडा के अस्सर इलाक़े में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 48 राष्ट्रीय रायफ़ल्स के जाँबाज़ कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गये हैं।उत्तराखण्ड के लाल दीपक सिंह ने एक सर्च ऑपरेशन टीम की अगुआई करते हुए अपनी कंपनी को फ्रंट फुट से लीड किया और अपना सर्वोच्च बलिदान देने से पहले एक आतंकी को मार गिराया।
देहरादून निवासी कैप्टन दीपक सिंह सेना में जाँबाज़ अफ़सर के साथ साथ हॉकी के शानदार खिलाड़ी भी थे। कैप्टन दीपक की शहादत के समाचार के बाद उत्तराखण्ड में शोक की लहर दौड़ गई। दीपक के पिता और बाक़ी परिवार देहरादून में ही रह रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन दीपक की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
शहीद कैप्टन दीपक काउंटर इनसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय रायफ़ल्स में सिग्नल ऑफिसर पद पर तैनात थे और डोडा के अस्सर इलाक़े में छिपे आतंकियों की तलाश कर रही क्विक रिएक्शन टीम को लीड कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में वे शहीद हो गये।
- कैप्टन दीपक शानदार हॉकी प्लेयर भी थे
देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कैप्टन दीपक मुठभेड़ में अपनी सर्च ऑपरेशन टीम को फ्रंट फुट से लीड करते हुए एक आतंकी को मार गिराते हैं। राष्ट्रीय रायफ़ल्स के जाँबाज़ कैप्टन दीपक हॉकी के भी शानदार खिलाड़ी थे।
- 40 दिनों में 11 जवानों की शहादत
पिछले 40 दिनों में जम्मू के डोडा और कठुआ ज़िले में आतंकियों से लोहा लेते हुए सैन्य बलों के 11 जवान शहीद हो गये हैं जिनमें एक सीआरपीएफ़ जवान भी शामिल है। अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों में सेना के दो कैप्टन भी शामिल हैं।