न्यूज़ 360

Indian Idol 12 Winner जानें कौन हैं पवनदीप राजन जिसकी जीत पर झूमा सारा उत्तराखंड, विदेश में भी धूम, संगीत रगों में विरासत में मिला हुनर

Share now

देहरादून: सोनी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12 के विजेता बने हैं उत्तराखंड के चंपावत जिले के लाल पवनदीप राजन। रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस शो का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले हुआ। शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया था। शो का फिनाले दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला। इंडियन आइडल 12 के फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी।

जान लें इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन कौन हैं?

उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन न केवल बेहतरीन सिंगर हैं बल्कि वह ‘इंडियन आइडल 12 के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट रहे जो गाने के साथ-साथ कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं । इंडियन आइडल पवनदीप का पहला रियलिटी शो नहीं जिसमें वे जीते हों बल्कि इशसे पहले भी नही एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। वे 2015 में ज़ीटीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं। वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

पवनदीप राजन को संगीत विरासत में मिला है। उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया। दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर सिंगर हैं। पवनदीप राजन की नानी भी लोक गायिका थीं। इसलिए पवनदीप को संगीत विरासत में मिला है।

पवनदीप राजन की बहन ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं। पवनदीप ने बचपन से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। उनके इस हुनर को देख पिता सुरेश राजन ने तबला बजाने के लिए मोटिवेट किया। आज पवनदीप राजन पियानो से लेकर ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और गिटार जैसे कई म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजा लेते हैं और साथ में आसानी से गा भी लेते हैं।

साल 2015 में पवनदीप राजन ने रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता और उसी से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। जानकारी के मुताबिक, वह कई मराठी और पहाड़ी फिल्मों में भी वह म्यूजिक दे चुके हैं। इतना ही नहीं पवनदीप राजन इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुके हैं।

पवनदीप के इंडियन आइडल 12 विनर बनने से पहले ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई है। पवनदीप इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट हैं जिनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। बता दें कि पवनदीप राजन एक बैंड के मेंबर भी हैं। इसके अलावा पवनदीप राजन की एक वेबसाइट भी है pawandeeprajan.com।पवनदीप अब तक करीब 13 देशों और भारत के 14 राज्यों में करीब 1200 शोज कर चुके हैं।
आज पवनदीप की जीत पर न सिर्फ सारा उत्तराखंड झूम रहा बल्कि देश-विदेश में उनके चाहने वालों में जीत का जश्न देखने को मिल रहा है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!