
Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर राज्यों चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया और इसी के साथ इन चुनावी राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
हरियाणा में बीजेपी की नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार है और मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में कांग्रेस हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायब सैनी को सरकार की कमान सौंपी थी।
जबकि जम्मू कश्मीर में 2014 में आखिरी बार विधानसभा के चुनाव हुए थे जिसके बाद पीडीपी के साथ बीजेपी ने गठबंधन सरकार बनाई थी। केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था और लद्दाख और जम्मू कश्मीर को अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसके बाद से जम्मू कश्मीर की जनता चुनावों का इंतजार कर रही थी की अब खत्म हो रहा है।
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग में जहां सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस में कड़ी टक्कर होनी है, वहीं जेजेपी और इनेलो से लेकर बीएसपी तथा मुकाबले को बहुकोणीय बनाने की कोशिश करेंगी।
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होंगे चुनाव
पहला चरण 18 सितंबर वोटिंग
दूसरा चरण 25 सितंबर वोटिंग
तीसरा चरण एक अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा में एक चरण के होगा विधानसभा चुनाव
एक अक्टूबर को होगी वोटिंग
चार अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में मतगणना होगी।
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के उपचुनाव बाद में कराने का फ़ैसला लिया है। इसी के साथ उत्तराखण्ड की एकमात्र केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख़ों का ऐलान भी नहीं किया गया है जिसका साफ़ संदेश है कि ये उपचुनाव बाद में होंगे।
।