न्यूज़ 360

‘सिंघम’ की एसआईटी को बड़ी कामयाबी: JE/AE पेपर लीक कांड के 50 हज़ारी इनामी समेत तीन दबोचे गए, मंगलौर में यहां पेपर हल करा लिए थे लाख रुपए अब किए गए फ्रीज

Share now
  • JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी को मिली एक और सफलता
  • ₹50 हजार के इनामी सहित 03 आरोपी दबोचे
  • इनामी अभियुक्त के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज
  • आरोपियों द्वारा अभ्यर्थियों को किराए के घर में एकत्रित कर पेपर कराया था उपलब्ध
  • गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या पहुंची 09
  • पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को लिया था रिमांड पर, हुए कई खुलासे
  • भर्ती प्रकरण से कमाए इन्ही रुपयों से राजपाल द्वारा लक्सर स्थित ज्वेलर्स से खरीदी थी लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी
  • जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने दिया था कच्चा बिल ज्वेलर्स के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही

Uttarakhand News: JE AE भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के किरदारों को अब धरपकड़ तेज हो चुकी है। हरिद्वार एसएसपी अजय ‘सिंहम’ के निर्देशन में गठित एसआईटी ने अब पचास हजार के इनामी आरोपी सहित तीन अभियुक्तों को दबोचा है। साथ ही मंगलौर में किराए का कमरा लेकर जहां पेपर लीक के बाद अभ्यर्थियों को हल कराया गया था, उसका पता लगाए हुए लाखों का कैश भी फ्रीज कराया गया है। अभी कई और अभियुक्तों की अरेस्टिंग बाकी है।

JE/AE भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में थाना कनखल में दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रही S.I.T. को मुकदमे से सम्बन्धित 50 हजार के इनामी अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों दबोचने में सफलता हाथ लगी है।

इनामी अभियुक्त अनुराग पांडे के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज की गई। जो अभियुक्त द्वारा अपने व अपनी बहन प्रियदर्शनी के नाम बैंक में एफडी और कैश जमा कराया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उदाहेड़ी मंगलौर में किराए के मकान में अभ्यर्थियों को एकत्रित कर पेपर उपलब्ध करा कर मोटी रकम ली गई थी।

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को रिमांड में लिया गया था जिसके द्वारा इन्ही अवैध धनराशि से लक्सर स्थित ज्वेलर्स से लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी खरीदी थी। जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने अभियुक्त राजपाल को कच्चा बिल दिया गया था। ज्वेलर्स के विरुद्ध कच्चा बिल देकर जीएसटी चोरी करने के संबद्ध में संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त: नाम और पते

1- अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया उत्तर प्रदेश।

2- विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार (उक्त अभ्यर्थी भी आयोजित परीक्षा का अभ्यर्थी था)।

3- अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर।

बरामदगी

1- विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार से ₹1 लाख।

2- अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर से ₹2 लाख, शैक्षणिक दस्तावेज।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!