पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जाना जोशीमठ के आपदा पीड़ितों का हाल,कहा- केंद्र और राज्य सरकार कर रहे हर संभव मदद

TheNewsAdda

Joshimath Sinking: जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के कारण क्षेत्रवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस आपदा में शुरुआत से ही अपनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही आपदा प्रभावितों की मदद को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने तमाम नेता व मंत्रीगण पहुंच रहे है।

इसी क्रम में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को जोशीमठ पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया, साथ ही आपदा पीड़ितों से भी मिले। आपदा पीड़ितों ने पूर्व सीएम निशंक से अपनी घर से जुड़ी यादों के ऐसे बिखरते देख दर्द बयां किया।

हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर देखा कि प्रभावित क्षेत्र की जमीन और मकानों में दरारों की भयानक तस्वीरें डरा रही हैं। ऐसे माहौल में आपदा पीड़ित परेशान हैं। आपदा पीड़ितों को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार राज्य और केंद्रीय स्तर पर आपदा पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने डेढ़ लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है, तो वहीं शासन और प्रशासन स्तर पर भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें जुटी हुई हैं।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!