देहरादून: 14 जनवरी को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान करनपुर गोली काण्ड के मुख्य गवाह रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी राजीव मोहन का इलाज के दौरान अकस्मात निधन होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में करनपुर गोली काण्ड के गवाह रहे राजीव मोहन पिछले 14 दिनों से कनिष्क हस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती थे। वह लिवर और न्यूरो की तकलीफ से पीड़ित थे वह काफी दिन मैक्स हस्पताल में भी भर्ती रहे उसके बाद उनकी पत्नी द्वारा कनिष्क हस्पताल में भर्ती किया था।
शनिवार दोपहर 02 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने बताया की वह अभी 06 माह पूर्व ही शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए थे और अपनी पत्नी के साथ करनपुर गुरुद्वार रोड में रहते थे।
उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान गुरुद्वारा रोड से चलकर नालापानी श्मशान घाट पर किया जाएगा।