देहरादून: इसे केजरीवाल की उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों का ही असर कहेंगे कि पूर्व सीएम हरीश रावत से लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सत्ता में आने पर फ्री बिजली-पानी का पानी पी-पीकर वादा कर रहे। अब उससे एक कदम आगे बढ़कर प्रदेश की धामी सरकार ने 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान भी कर दिया है।
नए ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने विभाग का चार्ज संभालते ही सिक्सर हिट कर दिया है। ऊर्जा मंत्री हरक ने ऐलान किया है कि राज्य में 26 लाख बिजली कंज्यूमर हैं जिनमें 23 लाख घरेलू यानी आम कंज्यूमर हैं। हरक सिंह ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार का उदाहरण देते कहा कि वहां 200 यूनिट में बड़ा तबका आ जाता है वैसे ही हमारे यहां 100 यूनिट फ्री बिजली देने में करीब 7 लाख कंज्यूमर को फायदा मिलेगा। साथ ही 200 यूनिट तक 50 फीसदी सब्सिडी देने से 13 लाख कंज्यूमर्स को राहत मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री हरक ने कहा कि इस फैसले से सूबे की बड़ी आबादी को राहतें पहुँचेगी और इसका प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने 31 अक्तूबर तक सरचार्ज माफ करने का ऐलान भी किया है।
हरक सिंह रावत ने कहा कि ऊर्जा निगम में एक महीने के भीतर भर्ती अभियान चलेगा और जहां ज्यादा और जल्दी भर्ती की दरकार होगी वहां उपनल और आउटसोर्सिग से पद भरे जाएंगे।
ज्ञात हो कि हाल में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव में उतरने से पहले 300 यूनिट फ्री बिजली, बिल माफ़ी और 24 घंटे पॉवर सप्लाई का वादा किया है। माना जा रहा है कि जल्द केजरीवाल उत्तराखंड आकर ऐसे ही लुभावने वादे करने वाले हैं जिसकी काट में हरक सिंह ने बड़ा दांव खेल दिया है।