
उत्तराखंड पर अगले 48 घंटे भारी
राज्य के 7 जिलों में मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग ने जारी किया दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लिया फीडबैक
केंद्र सरकार राज्य को देगी हर संभव मदद: पीएम
देहरादून, चमोली, पौड़ी और टिहरी जिले के स्कूल 11 को बंद
चमोली जिले में 11 और 12 जुलाई को स्कूल बंद
ऊधमसिंह नगर जिले में 11 जुलाई को स्कूल बंद
अल्मोड़ा में 11 और 12 जुलाई को स्कूल बंद
नैनीताल जिले में 13 जुलाई तक स्कूल बंद
जोशीमठ से 50 किलोमीटर आगे मलारी जुम्मा नदी में 7:15 बजे के करीब ग्लेशियर फटने से नदी का जलस्तर बढ़ा
इससे आवाजाही करने वाला पुल भी खतरे जद में आया
पहाड़ों में लगातार हो रही है जबरदस्त बरसात
Monsoon Mayhem: उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां नदी नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे। खास बात ये है कि राज्य पर अगले 48 घंटे भारी हैं क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और कई जगह ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
आसमान से लगातार बरस रही आफत की बारिश और मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी करने के बाद आज सरकार ने मंगलवार को राज्य के सात जिलों में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय लिया है। इन जिलों के जिलाधिकारियों ने कल के अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं।
विभिन्न जिलाधिकारियों के आदेशानुसार मंगलवार को देहरादून, चमोली, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और अल्मोड़ा में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का अवकाश रहेगा। भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर चमोली और अल्मोड़ा में 12 जुलाई यथा नैनीताल में 13 तक स्कूल आदि बंद रहेंगे।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से पैदा हालात की जानकारी लेने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर हालात की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा,” आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दूरभाष के माध्यम से उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में जान-माल व फसलों की क्षति, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही उन्हें एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहकर किए जा रहे बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया।
प्रधानमंत्री जी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।”
देर सायं खबर आई है कि चीन सीमा से सटे नीती घाटी क्षेत्र स्थित जुम्मा नाले में अतिवृष्टि से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। नाले में पानी के वेग के साथ भारी बोल्डर भी बहकर आए हैं और एक भारी भरकम बोल्डर जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा गांव के पास स्थित पुल के नीचे अटक गया है। इससे पुल को भी खतरा हो गया है। जुम्मा नाला बढ़ने से धौली गंगा का जलस्तर बढ़ चुका है। हालात के मद्देनजर तपोवन में एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड में है।
इसी बीच सीएम धामी ने सचिवालय परिसर स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात अफसरों से हालात की जानकारी ली। खास बात यह है कि इस वक्त उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी चल रही है और हरिद्वार तथा ऋषिकेश में लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए गंगा जल लेने रोज पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में कांवड़ियों की संख्या में और भी इजाफा होने वाला है और मौसम पूर्वानुमान सरकार और प्रशासन के लिए बेहद चौकन्ना रहने की घंटी बजा रहा है। हिमाचल प्रदेश से आ रही बारिश के बाद की तबाही की तस्वीरों ने उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार को और भी ज्यादा अलर्ट मोड में पहुंचा दिया है।