कोरोना के प्रचंड वेग और हाईकोर्ट से बार-बार मिल रहे निर्देशों के बाद तीरथ सरकार ने बनाये नोडल अधिकारी

TheNewsAdda

देहरादून

तीरथ सरकार ने तीन आईएएस को नोडल अधिकारी बनाकर कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनज़र सौंपे काम
किस नोडल अधिकारी का क्या रहेगा काम?
आईएएस डॉ नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी के रूप में ऑक्सीजन मैन्यूफ़ैक्चरिंग प्लांट्स को निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का ज़िम्मा सौंपा गया है.
आईएएस विनोद कुमार सुमन को नगर निकाय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई सुनिश्चित कराने का काम सौंपा गया है.
आईएएस हरि चन्द्र सेमवाल को राज्य लौट रहे प्रवासियों के लिये क्वारंटीन सेंटरों से लेकर कोविड केयर केन्द्रों की बेहतर व्यवस्था का ज़िम्मा सौंपा गया है.


सीएम तीरथ ने गृह सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्तर
पर पुलिस अधिकारियों को भी नोडल ऑफिसर बनाकर बाज़ारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों आदि में कोविड गाइडलाइंस का पालन कराना सुनिश्चित करें.
सवाल है कि आखिर ऐसे कदम पहले से भी तो उठाये जा सकते थे? या अब जब कोरोना की दूसरी लहर में हालात भयावह होते जा रहे तब सरकारी तंत्र की आंख खुल रही? या फिर अदालतों से आ रहे सख्त निर्देश सरकार को भागने-दौड़ने को मजबूर कर रहे!


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

08 Jan 2022 10.47 am

TheNewsAdda दिल्ली: ELECTION…

14 Jul 2022 12.56 pm

TheNewsAdda आजादी के अमृत…

23 Dec 2021 5.00 am

TheNewsAdda दिल्ली/देहरादून:…

error: Content is protected !!