Paris Olympics: भारत की महान रेसलर विनेश फोगाट महज़ सौ ग्राम वजन अधिक होने कारण डिस्क्वलिफ़ाई कर दी गई हैं। इसी के साथ अब सवाल उठ रहे कि क्या उनकी डाइट को लेकर कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उनका वजन मंगलवार सुबह 49.9किलो था जो शाम आठ बजे 52.7 किलो हो गया और बुधवार सुबह 50.1 किलो होने पर उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।
Less than a minute