न्यूज़ 360

पहाड़ के सरोकार की दिल्ली में दमदार आवाज सांसद बलूनी ने अब पौड़ी के लिए कर दिया ये बड़ा काम

Share now

https://twitter.com/pawan_lalchand/status/1756331341904261449?t=iplRCgyXq_88ezvQM_azlA&s=19

Uttarakhand News: उत्तराखंड की ढाई दशक की सियासत की एक विडंबना यह भी रही हैं कि यहां के नेताओं में विजनरी सोच का अक्सर अभाव दिखा है। सत्ता की चाबी हाथ में आई नहीं कि अक्सर नीचे से लेकर शीर्ष तक नेता घर परिवार भरते बनाते नजर आए। लेकिन राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहाड़ पॉलिटिक्स के कुछ उन चुनिंदा चेहरों में शुमार करते हैं जिनके द्वारा खामोशी के साथ किया जा रहा काम अपनी कहानी खुद बयां कर रहा है। दिल्ली के सत्ता सिंहासन से मजबूती से बंधे सांसद बलूनी के कंधों पर बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया और प्रचार तंत्र को तो बड़ी जिम्मेदारी है ही, बावजूद इसके पहाड़ पुत्र को जब भी मौका मिलता हैं, वे उत्तराखंड के विकास को लेकर अपने विजन की झलक अपने कामकाज से दिखा देते हैं।

पौड़ी में राज्य के पहले माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम को लेकर सांसद बलूनी की सोच अब धरातल पर साकार होती नजर आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद तो और भी हैं लेकिन पहाड़ के दुरस्त क्षेत्रों में दूरसंचार टॉवर लगाने से लेकर सड़क और रेललाइन से रेलगाड़ी तक की हर लड़ाई में सांसद बलूनी के प्रयास दिखाई दिए।

इसी कड़ी में सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी में राज्य के पहले माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम के लिए अपने सांसद कोष से 15 करोड़ की धनराशि जारी करने की अनुशंसा की। साथ ही इसकी स्थापना के लिये सभी औपचारिकताएं भी पूरी करा दी गई हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने खुद साझा की ये जानकारी

मित्रों, आपके साथ एक महत्वपूर्ण सूचना साझा करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है कि राज्यसभा सांसद होने के नाते अपने रचनात्मक प्रयासों के तहत ऐतिहासिक नगर पौड़ी में एक तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) की स्थापना हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है।
वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगभग लगभग एक हैक्टेयर वन भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है। मैं वन मंत्रालय भारत सरकार का भी आभारी हूं कि उन्होंने हमारे संकल्प की उपयोगिता देखते हुए कुछ ही दिनों में समस्त कार्रवाई पूर्ण की।

पौड़ी नगर के पर्यटन और उत्तराखंड के विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु एक ही परिसर के भीतर दो महत्वपूर्ण संस्थान प्लैनेटेरियम और माउंटेन म्यूजियम की स्थापना होगी। जिसके लिए मैंने अपनी सांसद निधि से एकमुश्त 15 करोड़ की राशि अवमुक्त की है। शेष राशि विभिन्न सीएसआर मद एवं सहयोग के द्वारा एकत्र करके इस महत्वपूर्ण संकल्प को पूर्ण किया जाएगा।

यह प्रथम चरण के प्रयास की संकल्पना है। द्वितीय चरण में इस परिसर के भीतर अनेक रचनात्मक एवं शैक्षिक गतिविधियों हेतु इको पार्क तथा साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी।

अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!