
देहरादून: सचिवालय संघ द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांग पर उच्च स्तरीय समिति के साथ हुई बैठक में कार्मिक विभाग द्वारा कार्यवृत्त जारी कर दिया गया है। बैठक में संघ द्वारा जितने भी बिंदु रखे गये थे, कार्यवृत्त की शब्दावली बिल्कुल उससे भिन्न है। इस संदर्भ में अभी-अभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग वी0के0 सुमन से संघ पदाधिकारियों द्वारा पुनः अपनी बात रखी गयी, परन्तु माँगों पर कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया है।
अतः यह निश्चित किया गया है कि सचिवालय संघ के साथ हुई बैठक के कार्यवृत्त की शब्दावली व सचिवालय संघ की मांगो पर सक्षम अधिकारियों द्वारा की जा रही हीलाहवाली के कारण संघ द्वारा अपनी माँगों को पूर्ण कराये जाने तक पूर्व निर्धारित चरणबद्ध कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार यानी आज और कल 11.00-1.00 बजे तक 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जायेगा। इसके बाद 6-7 अक्तूबर को 11.00 बजे से 04 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने संघ के सभी सदस्यों से अपील की है कि सचिवालय संघ द्वारा लिये गये निर्णय का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का कष्ट करें, इसकी माॅनिटरिंग संघ द्वारा स्वयं की जायेगी।