देहरादून: सोमवार को तय कार्यक्रम के अनुसार सचिवालय संघ ने सचिवालय परिसर में ही गोल्डन कार्ड के शासनादेश की होली जला दी। सचिवालय परिसर में बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गोल्डन कार्ड संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट में न लाने पर पुराने शासनादेश की होली जलाकर विरोध दर्ज कराया।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अगली कैबिनेट बैठक में गोल्डन कार्ड योजना में सुधार संबंधी प्रस्ताव लाने का वादा किया था लेकिन बीती कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होने से कार्मिक वर्ग आक्रोश में हैं। दीपक जोशी ने कहा कि जनवरी से सभी कार्मिकोें के वेतन से अंशदान की कटौती हो रही है लेकिन कैबिनेट में प्रस्ताव न लाकर स्वास्थ्य मंत्री ने साबित कर दिया है कि उनके वादे न सिर्फ हवाई होते हैं बल्कि मंत्रीगण झूठ का पुलिंदा बनाने हैं और कार्मिकों के मन के साथ खेलते हैं।
दीपक जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की वादाखिलाफी न केवल निंदा करते हैं बल्कि गोल्डन कार्ड के शासनादेश की होली जलाकर कर्मचारी वर्ग अपनी नाराजगी का स्पष्ट संदेश मुख्यमंत्री और सरकार तक पहुँचा रहा है।