न्यूज़ 360

हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूटने से लापता हुई महिला श्रद्धालु का शव SDRF ने किया बरामद

Share now

Uttarakhand News: 04 जून को हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से 01 किमी पूर्व अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से कुछ श्रद्धालु फंस गए थे। यात्रा मार्ग पर पूर्व से ही तैनात SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 05 श्रद्धालुओं को (03 महिलाएं व 02 पुरुष ) सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया गया था व एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक सर्चिंग जारी थी परन्तु रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रात्रि में रोकना पड़ा।

आज सुबह SDRF द्वारा पुनः सर्चिंग आरम्भ की गई। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त महिला श्रद्धालु (कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष ,पत्नी जसप्रीत सिंह,निवासी अमृतसर ,पंजाब)के शव को बर्फ की मोटी चादर के नीचे क्रेवास में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत से शव को रिकवर कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Must Read

जोशीमठ

हेमकुंड मार्ग पर हिमस्खलन में छह यात्री दबे, पांच बचाए, एक लापता श्रद्धालु का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद

जोशीमठ से खबर है जहाँ हेमकुंड यात्रा मार्ग पर रविवार शाम को हिमस्खलन की चपेट में आकर छह यात्री बर्फ में दब गए। रेस्क्यू कर पांच यात्रियों को बचा लिया गया, जबकि एक महिला यात्री लापता है। लापता श्रद्धालु का शव एसडीआरएफ द्वारा बरामद कर लिया गया है। हादसा गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब से एक किमी दूर अटलाकोटी के निकट हुआ। हिमस्खलन की चपेट में आए यात्री दर्शन कर लौट रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक हिमस्खलन में ग्लेशियर का काफी बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे रास्ते पर आ गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने हेमकुंड साहिब के सेवादारों की मदद से रेस्क्यू कर पांच लोगों को बचाया। देर रात तक लापता महिला की तलाश जारी थी। खोजबीन में एनडीआरएफ और आईटीबीपी के ट्रेंड रेस्क्यू दल की भी मदद ली गई। एसडीआरएफ ने लापता श्रद्धालु का शव बरामद कर लिया है।

वहीं गुरुद्वारा गोविंदघाट के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब से यात्रियों को दोपहर डेढ़ बजे के बाद घांघरिया भेजना शुरू कर दिया गया था। अमृतसर के 10 यात्रियों का दल आखिरी में लौटा। दल के छह यात्री हिमस्खलन की चपेट में आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीन महिलाएं और दो पुरुष यात्रियों को बचाया गया। लापता महिला की पहचान कमलजीत कौर (37) निवासी हमिका गेट अमृतसर के रूप में हुई है जिनका शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!