Sidhu Moose Wala Murder follow up: सवा महीने पहले फ़ेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर्स की गिरफ़्तारी का सिलसिला जारी है। अब दिल्ली पुलिस ने एक 19 साल के शार्प शूटर को पकड़ा है जिसने बेहद करीब से सिंगर सिद्धू मुसेवाला पर दोनों हाथों से गोलियां बरसाईं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अन्तरराष्ट्रीय बस अड्डा( ISBT Kashmiri Gate) से दो शूटर्स अरेस्ट किए हैं। इनमें एक अंकित सिरसा है जिसकी उम्र महज 19 साल है और उसका यह पहला मर्डर था।
खुलासा हुआ है कि अंकित सिरसा ने अपने साथी प्रियव्रत फौजी के साथ बेहद करीब से मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी जिसके बाद मौके पर ही सिंगर सिद्धू की मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद अंकित और प्रियव्रत गुजरात जाकर छिप गए थे और 7 जून तक छिपे रहे।
बताया जा रहा है कि नौंवी पास 19 साल का अंकित सिरसा चार महीने पहले गोल्डी बरार गैंग में शामिल हुआ था। शातिर अंकित सिरसा और उसके साथी प्रियव्रत फौजी ने मूसेवाला के मर्डर के लिए पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी ताकि उन पर कोई शक न करे और वे वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया,’स्पेशल सेल की प्रयास असल शूटरों को पकड़ने का है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाईं। इसी कड़ी में हमने कल रात करीब 11 बजे ISBT से शूटर अंकित सिरसा और सचिन भिवानी को अरेस्ट किया। अंकित ने सबसे करीब से गोलियां चलाई थी।’
खुलासा हुआ है कि मुसेवाला की हत्या के बाद हत्यारे शहर शहर छिपते-भागते ठिकाने बदलते रहे। हत्या की साज़िश रचने वालों में शामिल सचिन भिवानी ने मूसेवाला के मर्डर के लिए हत्यारों को हथियार और गाड़ियां मुहैया कराई और हत्या के बाद छिपने के ठिकाने भी। सचिन भिवानी के साथ मनप्रीत मोनू, प्रियव्रत फौजी और अंकित सिरसा हरियाणा से लेकर राजस्थान और गुजरात में ठिकाने बदलकर छिपते रहे।
ज्ञात हो कि 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला सुरक्षा हटने के बाद अपनी थार गाड़ी में सवार थे तब शूटर्स ने हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जिससे मौके पर ही मूसेवाला की मौत हो गई। इसके बाद खुलासा हुआ कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग ने सिंगर मूसेवाला के मर्डर को अंजाम दिया।