Sonali Phogat death mystery, now CBI will probe: हरियाणा की भाजपा नेता और TIK TOK STAR सोनाली फोगाट की मौत के रहस्य से पर्दा अब सीबीआई जांच से उठेगा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सामंत ने सोनाली फोगाट मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। सीएम सामंत ने कहा है कि लोगों की मांग और खासतौर पर सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के बाद हमारी सरकार इस केस की जांच सीबीआई को सौंप रही है। सीएम सामंत ने कहा कि वे आज ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस केस की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा की गोवा पुलिस बहुत अच्छी जांच कर रही है लेकिन लोगों की डिमांड सीबीआई जांच की मांग है।
ज्ञात हो कि हरियाणा के हिसार में हुई सर्वखाप महापंचायत ने प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार की 23सितंबर तक इस मौत का सच सामने लाने के लिए सीबीआई को जांच सौंप दी जाए अन्यथा उसके बाद आंदोलन तेज किया जायेगा। खाप की मांग के बाद सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा में दो महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं।
दरअसल सोनाली फोगाट का परिवार शुरू से गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा था। परिवार का आरोप था कि गोवा पुलिस सही तरीके से जांच में कर रही है और राजनीतिक दबाव में पुलिस काम कर रही है। सोनाली की बेटी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्र लिखा था।
ज्ञात हो कि 23 अगस्त को गोवा के कर्लिज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी और परिवार पहले दिन से सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगा रहा है।
परिवार का गोवा पुलिस पर सही जांच ना करने का आरोप इसलिए भी है क्योंकि पुलिस ने पहले इसे हार्ट अटैक से हुई सामान्य मौत करार दिया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए एविडेंस और परिवार के दबाव के बाद पांच लोगों को अरेस्ट किया था। जिनमें सोनाली के पीए सुधीर फोगाट और उसके दोस्त सुखविंदर को मुख्य आरोपी बनाया गया है।