न्यूज़ 360

देवभूमि होगा ड्रग फ्री: लाखों के 21,360 नशीले कैप्सूल, 2490 इंजेक्शनों के साथ दो ड्रग पेडलर अरेस्ट

Share now
  • स्पेशल टास्क फोर्स/एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने 20लाख से ज्यादा कीमत के 21,360 नशीले कैप्सूल और 2490 नशीले इंजेक्शनों के साथ 2 तस्कर किए गिरफ्तार

देहरादून मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के विजन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एस0टी0एफ ने दो तस्करों को दबोचा है जिनके पास से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन पकड़े गए हैं। ये अरेस्टिंग एसटीएफ उत्तराखंड के अधीन गठित राज्य स्तरीय ए0एन0टी0एफ0 टीम व थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए  थाना भगवानपुर क्षेत्र में नशीले इन्जेक्शन व नशीले कैप्सूल की भारी खेप के साथ  02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त मुख्तदीर अहमद पुत्र आजिम अहमद पता- ग्राम नन्हेड़ा पो0 ओ0 इकबालपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार के कब्जे से 2490 नशीले इंजेक्शन तथा अभियुक्त नदीम पुत्र शौकिन अहमद पता- ग्राम बिजौली, पो0ओ0 ढढैरा, थाना मंगलौर हरिद्वार के कब्जे से भारी मात्रा में  21,360 नशीले कैप्सूल बराबद किए गए। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह धन के लालच में आकर कम समय में अधिक मुनाफे के लिए नशे के धंधेबाजों से जुड़ गए। अभियुक्तों के विरूद्व थाना भगवानपुर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ/ए0एन0टी0एफ0, उत्तराखण्ड द्वारा जनता से यह अपील है कि वे नशे से दूर रहें तथा किसी भी प्रकार के लालच में न आकर नशा तस्करी ना करें, नशा एक धीमा जहर हे जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें।

नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0/ए0एन0टी0एफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।

सम्पर्क नम्बर:- 0135-2656202

941202536

गिरफ्तारी ए0एन0टी0एफ/एस0टी0एफ पुलिस टीम 

1- निरीक्षक शरद चन्द्र गुसाईं

2- हे0का0प्रो0 चिरंजीत सिंह

3- हे0का0प्रो0 योगेन्द्र सिंह 

4- का0 जय सिंह

5- का0 दीपक नेगी

थाना भगवानपुर पुलिस टीम

1- उ0नि0 प्रवीन बिष्ट

2- का0 देवेन्द्र नेगी

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!