शिक्षा

TMU को लेकर CUET में छात्रों की जबरदस्त दिलचस्पी, 1 लाख 65 हज़ार स्टूडेंट्स 33 कोर्सेज को लेकर दिखाई रूचि

Share now

खास बातें
टॉप टेन प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ में हुई शुमार

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- CUET में करीब 1.65 लाख से अधिक स्टुडेंट्स ने 33 कोर्सेज़ में ऑनलाइन दिखाई दिलचस्पी 

टीएमयू के बीटेक-सीएस और फॉर्मेसी कोर्स रहे टॉप पर यूजी में प्रवेश को एनटीए फर्स्ट टाइम करा रहा है सीयूईटी

सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के अलावा निजी विवि भी शामिल

एक दर्जन और कोर्स भी पांच हजार से अधिक छात्रों की पसंद

इंटर की परसेंटेज का झंझट खत्म, जुलाई में होगी परीक्षा

मुरादाबाद: अखिल भारतीय स्तर पर होने जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-CUET ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद को दिल बाग-बाग करने वाली हैप्पी न्यूज़ दी है। सरकार ने यूजी के इस एंट्रेंस के लिए सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया है। देश की सभी यूनिवर्सिटीज़ के यूजी कोर्सेज़ को ऑनलाइन शो कर दिया गया है, ताकि स्टुडेंट्स अपनी पसंद के विश्वविद्यालयों का चयन कर सकें। इस वर्चुअली चयन प्रक्रिया का नतीजा बताता है, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के प्रति देश के छात्र-छात्राओं में जबर्दस्त क्रेज है। अब तक देश भर से 1.65 लाख विद्यार्थियों ने टीएमयू के 33 कोर्सों के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाई है। यह दावा यूनिवर्सिटी नहीं कर रही है, बल्कि सीयूईटी का डाटा बोल रहा है। इनमें बीटेक-सीएस और फॉर्मेसी कोर्स टॉप पर हैं। इनमें 23 हजार से अधिक इंटर के छात्रों ने बीटेक- सीएस जबकि 8 हजार से अधिक छात्रों ने बीटेक- ईसी के प्रति अपना रूझान प्रदर्शित किया है। फॉर्मेसी के लिए 8 हजार से अधिक स्टुडेंट्स ने प्रवेश की इच्छा जताई है। 
टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन कहते हैं,’इन छात्र-छात्राओं का यूनिवर्सिटी के प्रति विश्वास यह बताता है कि यूनिवर्सिटी में स्टडी का स्तर श्रेष्ठ है। यूनिवर्सिटी में 800 स्थायी और 200 से अधिक पार्ट टाइमर फैकल्टी उच्च शिक्षित और अनुभवी हैं। प्लेसमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है। 

सीयूईटी के आंकडे़ यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित करने वाले हैं। बकौल डाटा टीएमयू के करीब एक दर्जन ऐसे कॉलेज या कोर्स भी शुमार हैं, जिनके लिए पांच हजार से अधिक भावी छात्र-छात्राओं ने अपनी पसंद की मुहर लगाई है। इनमें बीबीए-7,196, बीएससी एग्रीकल्चर- 6,716, बीकॉम-ऑनर्स-6,675, बीसीए-6,633,  बीएससी ऑनर्स- सीएस 6,498, बीटेक-मैकेनिकल- 6,295 बीकॉम- 6,073, बीटेक-सिविल 5,984, बीएससी ऑनर्स मैंथ- 5,821, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 5,192, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री- 5,177 सरीखे कोर्स हैं। 
उल्लेखनीय है, देश के केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही Deemed to be यानी समविश्विद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों के लिए जुलाई में एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर स्टुडेंट्स को अपने पसंद के विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकेंगे। इससे छात्रों को इंटर के अंकों की मारामारी से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण पृष्ठभूमि के स्टुडेंटस को भी लाभ होगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!