देहरादून: शासन ने दो आईएएस और एक पीसीएस अफसर को नई ज़िम्मेदारियां दी हैं। IAS सौजन्या को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभागों की नई ज़िम्मेदारी दी गई है। जबकि उनसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का दायित्व वापस लेकर IAS डॉ पंकज कुमार पांडे को ये विभाग दिए गये हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के चहेते पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को अपने खटीमा कैंप कार्यालय में उप सचिव सीएम पद पर वर्तमान तैनाती से हटाकर चंपावत का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है।
चंपावत उपचुनाव की तारीख़ों के ऐलान से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिले के प्रशासनिक अमले में अपने चहेते दूसरे अधिकारी की तैनाती की है। कुछ दिन पहले सीएम ने IAS नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत का डीएम बनाकर भेजा था और अब अपने चहेते PCS अधिकारी मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा है।
जाहिर है सीएम धामी चुनाव आयोग के उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने से पहले अपने पसंदीदा अफसरों को जिले में तैनात कर लेना चाहते हैं ताकि किसी भी तरह की स्थिति में हालात अनुकूल बने रहें।