न्यूज़ 360

CM धामी ने कराया ये ‘धाकड़’ काम! युवा तेईस में परीक्षा की तारीखों की टेंशन नहीं तैयारी पर करें फोकस, लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

Share now

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी

कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया

UKPSC Exam Calendar Year 2023: उत्तराखंड में एक तो सरकारी नौकरियों का अकाल रहा ऊपर से जो भर्ती परीक्षा हों साल भर बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अभाव में परेशान रहते थे। लेकिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़े फैसले लिए जिनमें एक फैसला हर साल भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कराना भी था। नया साल 2023 अभी आने वाला है लेकिन उससे पहले ही अगले साल होने वाली परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपना एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 2023 में कुल 32 परीक्षा आयोजित कराएगा और उसको लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार (पूर्व आई.ए.एस.) द्वारा 27 दिसम्बर को आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिहाज से परीक्षा कैलेंडर को आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर भी अपलोड किया जा रहा है।

वार्षिक परीक्षा कलेण्डर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ० राकेश कुमार ने बताया है कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कलेण्डर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यथा- पी०सी०एस० परीक्षा 2023 लोवर पी०सी०एस० परीक्षा-2023 सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023 आर०ओ० / ए०आर०ओ० परीक्षा- 2023 एवं जे०ई० परीक्षा 2023 वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा -2023, ए०पी०एस० परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। लगभग 5700 रिक्त पदों हेतु रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे।

इसी क्रम में डॉ० कुमार द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण हेतु प्रत्यावर्तित अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है, उक्त अधियाचनों का आयोग को यथासमय प्राप्त होना अपेक्षित है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है, ताकि परीक्षाओं की तिथियाँ आपस में Clash न हों। डॉ० राकेश कुमार ने परीक्षा कैलेंडर जारी करने के अवसर पर यह दृढ संकल्प भी दोहराया कि उपर्युक्त परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।

जाहिर है धामी सरकार ने अन्य राज्यों की तरह साल के शुरू में ही परीक्षा कैलेंडर जारी कराकर कम से कम बेरोजगार युवाओं के सामने तस्वीर साफ की है जिसके अनुरूप अब वे टेंशन फ्री होकर तैयारी में जुट सकते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!