न्यूज़ 360

UPSC का रिजल्ट जारी: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव टॉपर, टॉप 5 में 3 पहले से IPS, पूर्व डीजीपी की बेटी कुहू गर्ग बनी आईपीएस

Share now

UPSC CSE 2023 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। फाइनल रिजल्ट में 1016 उम्मीदवार अखिल भारतीय सर्विसेज में चयनित होने में कामयाब रहे हैं। यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव टॉपर बने हैं।

1016 पास आउट में से 180 IAS और 200 कैंडिडेट IPS अफसर बनेंगे। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने प्रथम रैंक हासिल की है और अनिमेष प्रधान को दूसरी रैंक और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक हासिल हुई है। प्रतियोगी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

खास बात यह है कि यूपीएससी परीक्षा परिणाम में टॉप पांच कैंडिडेट्स में से तीन पहले से ही आईपीएस अधिकारी हैं। टॉपर आदित्य श्रीवास्तव पहले से आईपीएस रैंक हासिल करके हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर रही हैं और उन्हीं को तरह चौथी रैंक हासिल करने वाले सिद्धार्थ रामकुमार तथा पांचवीं रैंक हासिल करने वाली रूहानी भी आईपीएस ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं।

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी और बैडमिंटन खिलाड़ी रही कुहू गर्ग ने 178 वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की है। वहीं, हरिद्वार की अदिति तोमर ने 247वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!