उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ की कमान पूर्ण रूप से दीपक जोशी को, कार्यकारी अध्यक्ष से अब बने प्रदेश अध्यक्ष

TheNewsAdda

Dehradun News: पूर्व निर्धारित निर्णयानुसार शनिवार को होटल गौरव में उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी तथा संचालन महासचिव जगमोहन नेगी द्वारा किया गया। बैठक में महासंघ द्वारा कार्मिक-शिक्षक हित में पूर्व में उठाये गये बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया तथा 22 सूत्रीय मांगों में से महासंघ के बैनर तले शिथलीकरण नियमावली की बहाली, गोल्डेन कार्ड के CGHS तर्ज़ पर स्वीकृत होने जैसी महत्वपूर्ण माँगों हेतु महासंघ की प्रशंसा सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों ने महासंघ को मजबूती प्रदान करने तथा जनपदों मे भ्रमण करते हुए जनपदीय कार्यकारिणी गठित किए जाने पर भी बल दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा किए गए विचार मंथन के उपरांत तय किया गया कि महासंघ के स्वरूप को व्यवस्थित करते हुए शासन/सरकार के स्तर पर महासंघ की लंबित मांगों की पूर्ति हेतु पुनः संवाद स्थापित करते हुए कार्मिक-शिक्षक हित में निम्न माँगों पर पुनः सरकार का ध्यानाकर्षक कराने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति व्यक्त की गई:-

दीपक जोशी, अध्यक्ष, उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ

1- पुरानी पेंशन बहाल करायी जाना 

2- पदोन्नति के सभी रिक्त पदों को 01 माह के भीतर भरा जाना 

3- पुराने ACP की व्यवस्था 10, 16, 26 को लागू कराया जाना 

4- शिथलीकरण नियमावली को जून 2022 के स्थान पर विस्तारित कराते हुए पूर्व स्वरूप मे लाया जाना 

5- वेतन विसंगति समिति की लंबित संस्तुतियों को सार्वजनिक कराया जाना 

6- गोल्डन कार्ड की व्यवस्था को सुव्यवस्थित तथा प्रभावी बनाया जाना 

7- समूह घ का वेतनमान रू. 2000 तथा समूह ग का वेतनमान 2400 से प्रारंभ कराया जाना 

8- पूर्व में दिए गए माँग पत्र में लंबित माँगों का क्रियान्वयन।

  बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य में महासंघ के बैनर तले किसी भी कार्मिक-शिक्षक का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा किए जाने वाले कार्मिक-शिक्षक का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर महासंघ इसका पुरजोर विरोध करेगा तथा इसके गम्भीर परिणाम उत्पन्न होंगे।

  बैठक में उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी तथा उपस्थित सभी प्रमुख संघों/परिसंघों के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष के सेवानिवृत्त होने के उपरांत महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी को महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने का निर्णय लिया गया, जिसका सभी ने ध्वनिमत एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं स्वीकार करते हुए महासंघ के हित में इस निर्णय को सार्थक बताया है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा भी महासंघ के बैनर तले सभी कार्मिक-शिक्षकों के सेवा हितों के संरक्षण का विश्वास दिलाया गया। 

आज की बैठक में अशोक चौधरी, राकेश शर्मा, दीपक पुरोहित, सुरेंद्र बचेती, शेखर पंत, सीताराम पोखरियाल, पी. सी. सुयाल, कमल नयन रतूडी, डी. पी. चमोली, डी. एस. सरियाल, विकास दुमका, विक्रम रावत, बी. के. धस्माना, शेष नाथ यादव, केदार फरस्वान, अरविंद बिजल्वाण, अनिल बलूनी, जसपाल गुसांई, एल. एम. रावत आदि उपस्थित रहे।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!