देहरादून: उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ ने शुक्रवार देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पुलिस कर्मियों को एसीपी पर ग्रेड वेतन 4600 देने की घोषणा के लिए पुलिस के साथियों के साथ उनका आभार ज्ञापित किया। साथ ही इस अवसर पर महासंघ की अहम माँगों में गोल्डन कार्ड की ख़ामियों को दूर कर सीजीएचएस की दरों पर इस योजना को लागू करने तथा शिथिलीकरण नियमावली 2010 को पुनः लागू करने के अहम मुद्दों को 28 अक्तूबर को होने वाली आगामी मंत्रिमण्डल बैठक में लाये जाने की मांग प्रमुखता से की गयी।
महासंघ की 22 सूत्रीय माँगों के कायर्वृत्त के क्रियान्वयन की आधिकारिक त्रिपक्षीय बैठक हेतु महासंघ को समय दिये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई। महासंघ ने वर्ष 2005 के बाद नियुक्त प्रदेश के लगभग 80,000 अधिकारियों/कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली पर भी इसी तरह से अभूतपूर्व फैसला व घोषणा किये जाने की बात मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गयी।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा महासंघ की जायज माँगों का निराकरण जल्द किये जाने पर अपनी सहमति दी है तथा शीघ्र आधिकारिक बैठक आहूत किये जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही गोल्डन कार्ड व शिथिलीकरण नियमावली को कैबिनेट में लाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री आवास में ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भी महासंघ की भेंट वार्ता हुई, जिसमें गोल्डन कार्ड के प्रकरण को महासंघ व प्रदेश कार्मिक-शिक्षक व पेंशनर्स समुदाय की अपेक्षानुसार कैबिनेट मे लाये जाने का भरोसा दिया गया है।
उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ की ओर से देर रात्रि मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता में महासंघ के महासचिव जगमोहन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुसाई, गढ़वाल मण्डल के क्रान्तिकारी व जांबाज मण्डलीय पदाधिकारी सीताराम पोखरियाल की उपस्थिति रही।