
Uttarakhand News: रविवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने एकता विहार स्थित धरना स्थल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें राज्य लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और आयोग के अध्यक्ष और सचिव के इस्तीफे की मांग की। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि 9 अप्रैल को आयोजित वन आरक्षी परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले रात को हरिद्वार के एक गांव में अभ्यर्थियों को रटाए गए थे।
बॉबी पंवार ने कहा कि इसकी सूचना उन्हें सुबह मिली और जिन अभ्यर्थियों ने पेपर रटा उनके नाम भी उनके पास हैं और जल्द वो STF की टीम को उनके नाम देंगे। इसके साथ ही बेरोजगार संघ ने कहा की पटवारी का पेपर भी इसी गांव में रटाने की सूचना उन्हें मिली थी, जिसकी शिकायत SIT से WhatsApp के माध्यम से गयी थी, लेकिन SIT ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने यह भी कहा कि आयोग ने 30 जनवरी को जारी किए अपने प्रेस नोट में साफ़ कहा है कि जिन परीक्षाओं के नंबर अगले चरण की परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं, उनके नंबर और नाम आयोग की वेबसाइट में प्रकाशित किए जाएंगे। लेकिन उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और पटवारी रिजल्ट में आयोग ने ऐसा नहीं किया है।
बॉबी पंवार ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री नकल रोधी कानून पर आभार यात्रा निकाल रहे हैं, तो दूसरी ओर पेपर आज भी लीक हो रहे हैं। बेरोजगार संघ ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल इस्तीफा देने की भी मांग की है। इसके साथ ही बेरोजगार संघ ने APO परीक्षा पर भी आयोग को जमकर घेरा।