रामनगर: UBSE UK Board Result 2021 : CBSE ने शुक्रवार को 12 वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किया था, आज
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। रिजल्ट सुबह 11:00 बजे रामनगर स्थित बोर्ड ऑफिस से जारी होगा जिसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।
इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस वर्ष 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा।
सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया था। 40:30:30 फॉर्मूले पर बनाए गए रिजल्ट में देहरादून रीजन के 98.64 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे। देहरादून रीजन में पिछले साल के मुकाबले पासिंग रिजल्ट 15.42 फीसदी ज्यादा रहा। उत्तराखंड के 13 और यूपी के आठ जिलों में 822 स्कूलों में 71063 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। उत्तराखंड के 486 और यूपी के 336 स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हैं। इनमें 67421 नियमित और 3642 प्राइवेट छात्र थे। इन स्कूलों के 64531 बच्चे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 63654 छात्र सफल रहे।
ऐसे तैयार किया गया है इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम
बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन मानदंड जारी किए थे जिसके अनुसार हाईस्कूल का रिजल्ट नवीं और दसवीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय होगा। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11 और 12वीं के प्रदर्शन पर तय होगा। जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा।