News BuzzPURE पॉलिटिक्सन्यूज़ 360

हरदा के खास व माहरा के राइट हैंड कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा ने पहना भगवा पटका, खाती, कर्नाटक ने भी दिया झटका

निकाय में भाजपा की सरकार बननी निश्चित, कांग्रेस में कार्यकर्ता का सम्मान नही: सीएम पुष्कर सिंह धामी

Share now
देहरादून: कहने को उत्तराखंड कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल होने के नाते पूरी ताक़त के साथ 2027 में होने वाले सत्ता के फाइनल से पहले शहर की सरकार गठन के लिए सेमीफाइनल मुकाबला पूरी ताक़त के साथ लड़ रही, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि पार्टी के असंतुष्ट नेता बगावत कर विरोधी खेमे की जीत की पटकथा लिख रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस को एक और बगावत झेलनी पड़ी जब उसके तीन तीन नेता ठीक निकाय चुनाव के दौरान पार्टी छोड़कर सत्ताधारी दल बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस के लिए इससे ज़्यादा असहज करने वाली बात क्या होगी कि उसका संगठन का भारी भरकम पद सम्भाल रहा नेता ही चुनाव ले बीच नमस्ते कर गया है। मथुरादत्त जोशी उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन उपाध्यक्ष थे जिनकी कलम से टिकट जारी हो रहे थे लेकिन पिथौरागढ़ से पत्नी को मेयर नहीं मिलने के बाद नाराज हुए मथुरा आज बीजेपी दफ्तर में बकौल उन्हीं के 48 साल जिस पार्टी में रहे उसी के कपड़े फाड़ते नज़र आए। अकेले मथुरादत्त जोशी ही नहीं बल्कि पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक और दो बार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगत सिंह खाती भी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए।

नगर निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को लगते झटके के गवाह बनते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ख़ुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ कांग्रेस के बागी नेताओं को पटका और पुष्प भेंट कर पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं की जॉइनिंग ने शुभ संकेत दे दिया साबित है कि बीजेपी ही शहर की सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकास के एजेंडे पर जनता का विश्वास बढ़ रहा है और दूसरे दलों से भी लोग भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में योग्य, सभ्य और समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े दल में आप सभी कर्मठ और योग्य व्यक्तियों का स्वागत है। साथ ही विश्वास जताया कि आपकी ऊर्जा और क्षमता का लाभ हमें निकाय चुनावों में मिलेगा।
सीएम धामी ने कांग्रेस नेतृत्व की समझ पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि उनके यहां योग्य और अच्छे लोगों की कोई कीमत नहीं है। प्रदेश की जनता ने हमारे विकास के कार्यों पर मुहर लगाते हुए, 2022 के विधानसभा चुनावों में दोबारा जीतने के मिथक को तोड़ा, लोकसभा में पांच कमल प्रधानमंत्री मोदी को अर्पित किए और हाल में केदारनाथ चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जिताकर, क्षेत्रवाद जातिवाद और विकास विरोधी राजनीति करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा लगाया।
उन्होंने कहा कि इसी तरह निकाय चुनाव में भी हम बंपर जीत दर्ज करने वाले हैं जिसका संकेत अभी से मिलने लगा है, जब तीन निकायों देवप्रयाग नगर पालिका एवं दिनेशपुर और नानकमत्ता नगर पंचायत में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी और 40 सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों की यह जीत निकाय क्षेत्रों में विकास के तीसरे इंजन का काम करेगी, जो राज्य को उन्नति एवं राज्यवासियों की प्रगति की रफ्तार को तेज करने में सहायक होगी।  सीएम ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके हृदय में देवभूमि बस्ती है। यही वजह है कि बाबा केदार की प्रेरणा से उनके मुंह से उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम सभी मिलकर तेजी से कार्य कर रहे हैं। राज्य में विकास के कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं, जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है, भारत सरकार के सूचकांकों में राज्य नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसी तरह नकल कानून, दंगारोधी कानून, मातृ शक्ति को नौकरियों में आरक्षण जैसे अनेकों ऐतिहासिक निर्णयों के साथ हम यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य जनवरी माह में बनने जा रहे हैं।
उन्होंने शीतकालीन यात्रा को भी प्रदेश की आर्थिकी के लिए गेम चेंजर बताते हुए बताया कि अब तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालु इसका लाभ ले चुके हैं।
 इस मौके प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी लोगों का भाजपा परिवार में हृदय से स्वागत करते हुए कहा, “पार्टी में अभिभावक के नाते आप सभी के सम्मान का ख्याल रखेंगे। आप सभी प्रदेश के विकास में सहभागी बनने के लिए भाजपा में आए है, यह हम सबके लिए खुशी की बात है। लगातार पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व से प्रभावित होकर लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं और अब यह आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है। इसी तरह कांग्रेस से आने वालों का क्रम जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं होगा जब कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्षी दल होने की स्थिति में भी नहीं रहेगा।”
उन्होंने कांग्रेस में होने वाली गुटबाजी और योग्य व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार पर चिंता जताते हुए कहा कि समानता लोकतंत्र ही नहीं समाज के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, गुटबाजी और अव्यवस्था का यह आलम है कि योग्य और सभ्य व्यक्तियों के लिए उनकी पार्टी मैं कोई स्थान नहीं है। महेंद्र भट्ट ने सभी नव आगंतुक नेताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी आपके मान सम्मान प्रतिष्ठा का पूरा ख्याल रखेगी। भाजपा में सभी लोगों का मूल्यांकन समय-समय पर होता है और धीरे-धीरे सबको मौका मिलता है।
 कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले मथुरा दत्त जोशी ने कहा,”मैंने 48 साल कांग्रेस में पूरी ईमानदारी और क्षमता से कार्य किया है लेकिन वर्तमान में इस सब की वहां कोई कदर नहीं है। लिहाजा मैंने आज भाजपा की सदस्यता ली है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि पूरे मनोयोग से ताउम्र पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जिस तरह पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है, वहीं भाजपा की कार्यशैली और राष्ट्र प्रथम के सिद्धांतों से प्रेरणा पाकर आज में यहां हूं।”
 पिथौरागढ़ से दो बार जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस में शीर्ष पदों पर रहे जगत सिंह खाती ने भी बीजेपी में शामिल होने के बाद स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली और भाजपा के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि आगे पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसे वे अपनी यथाक्षमता पूरा करने का काम करेंगे।
 पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने पार्टी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कांग्रेस के अपने अनुभवों और मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके साथ जिंदगी भर काम किया उन्होंने दुत्कारा और जिनकी आलोचना की उन्होंने हमें गले लगाकर सम्मान देने का काम किया है। कर्नाटक ने कहा,”भाजपा की नीतियों और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में मैं अब पूरी निष्ठा से सेवा दूंगा।”
उन्होंने अल्मोड़ा नगर निगम को लेकर भी आश्वस्त किया कि वहां भाजपा की झोली में बड़े अंतर से हम जीत लेकर आएंगे। वहीं जहां-जहां पार्टी मुझे कहेगी वहां मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।
 इस कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, जोत सिंह बिष्ट, राजेंद्र नेगी, कमलेश रमन, सुभाष बर्थवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!