
Uttarakhand Nikay Chunav: सत्ताधारी दल बीजेपी ने देहरादून और हल्द्वानी नगर निगम को लेकर सस्पेंस खत्म करते हुए रविवार को पहले छह मेयर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद देर शाम पाँच शेष निगमों के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।
भाजपा ने नगर निगम प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में इन
5 नगर निगम प्रत्याशियों का एलान किया गया।
1-देहरादून-सौरभ थपलियाल
2-ऋषिकेश- शंभू पासवान
3-रुड़की – अनीता देवी अग्रवाल
4-हल्द्वानी- गजराज सिंह बिष्ट
5-काशीपुर- दीपक बाली
ख़ास बात यह है कि प्रत्याशियों के एलान में बीजेपी संगठन ने किसी भी नेता विशेष की पैरवी को तवज्जो ना देते हुए जीत के फैक्टर और पार्टी कैडर से जुड़े चेहरे पर भरोसा जताया है। देहरादून में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की बजाय युवा चेहरे और 2022 में डोईवाला विधानसभा का टिकट पाते पाते चूक गए सौरभ थपलियाल पर भरोसा जताया। तो वहीं हल्द्वानी में बंशीधर भगत से लेकर तमाम अड़ंगेबाजी के बावजूद गजराज सिंह बिष्ट पर भरोसा जताना भी बड़ा मैसेज दे गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आये दीपक बाली को काशीपुर नगर निगम में चुनावी ताल ठोकने का मौका बीजेपी संगठन ने दे दिया है।