न्यूज़ 360

VIDEO दीपक जोशी के नेतृत्व में सचिवालय संघ प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री धामी से मिला, भत्ते और होमगार्ड्स के मुद्दे पर रखी ये मांग, CM ने दिया समाधान निकालने का आश्वासन

Share now
YouTube player

देहरादून: सचिवालय भत्ते की दर को बढ़ाये जाने तथा सचिवालय में तैनात होमगार्डस को सचिवालय के कार्यों से विरत न किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिवालय कार्मिकों का पक्ष रखते हुये मुख्यमंत्री को उनके पूर्व आदेशों का संज्ञान कराया। इसके तहत सचिवालय सेवा संवर्ग हेतु सचिवालय भत्ते की दर को बढ़ाये जाने की मांग तथ्यों के साथ रखी तथा कार्मिकों की भावनाओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

YouTube player


जोशी ने सचिवालय प्रशासन विभाग के स्तर पर मुख्यमंत्री के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है। यह मांग प्रमुखता से की गयी कि सचिवालय सेवा सवंर्ग के कार्मिकों की पदोन्नति होने के 01-01 माह तक तैनाती नहीं दी जाती। जबकि पदोन्नति आदेश के समय ही तैनाती दे दी जानी चाहिए। सचिवालय प्रशासन (अधि0) अनुभाग-1 व 2 की व्यवस्थायें सुधारे जाने तथा किसी भी दशा में अनुभाग अधिकारियों को दोहरा चार्ज न दिये जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई।

इसके साथ-साथ होमगार्डस कार्मिकों के ज्वलन्त मामले का संज्ञान भी मुख्यमंत्री को कराते हुये बताया गया कि राज्य गठन के समय से ही चतुर्थ श्रेणी के दैनिक कार्यों का निर्वहन कर रहे होमगार्डस कर्मी सचिवालय कार्य पद्धति को अब सही प्रकार से जानते हुए दैनिक कार्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। एकाएक बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किए उन्हें सचिवालय से बाहर कर दिये जाने से सचिवालय के विभिन्न अनुभागों/विभागों की व्यवस्थायें चरमरा जायेंगी तथा शासकीय कार्यों में व्यवधान होगा।

जोशी ने कहा कि जहाँ तक होमगार्ड कर्मियों के नये शासनादेश 10.06.2022 के आधार पर डी0ए0 दिये जाने तथा सचिवालय में कार्यरत होमगार्डस कर्मियों की तैनाती सचिवालय से बाहर किये जाने का प्रश्न है, इस सम्बन्ध में सचिवालय में तैनात होमगार्डस कर्मियों द्वारा किये गये अनुरोध के अनुरूप उन्हें पूर्व की स्थिति अनुसार रू0 600/-प्रतिदिन की ड्यूटी भत्ता के आधार पर बिना डी0ए0 की देयता पर सचिवालय में यथावत रखे जाने की सहमति प्राप्त करते हुये रखे जाने की मांग सचिवालय की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के आधार पर आज सचिवालय संघ द्वारा की गयी।

मुख्यमंत्री के स्तर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष की मांग/अनुरोध को गम्भीरतापूर्वक सुना गया तथा कोई मध्य मार्ग निकाले जाने का आश्वासन दिया गया व अपर मुख्य सचिव, गृह, सचिवालय प्रशासन विभाग के मुख्यालय पर लौटने पर वार्ता कर इसका समाधान निकाले जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सचिवालय भत्ते की दर में वृद्धि हेतु की गयी मांग का शीघ्र ही क्रियान्वयन किये जाने हेतु संघ को आश्वस्त किया गया। मुलाकात के दौरान संघ के महासचिव विमल जोशी, पदाधिकारी किशन असवाल, रीता कौल, लालमणि जोशी तथा होमगार्ड के कई कर्मी सम्मिलित रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!