चौपर कंधार के किसी इलाके में उड़ाया जा रहा
लटकाया गया शख्स अमेरिकी सेना का मददगार बताया जा रहा
वायरल वीडियो: 20 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की समझौते से एक दिन पहले ही अफ़ग़ानिस्तान से वापसी हो गई है। यूएस के लौटते ही तालिबान अपने असली चेहरे के साथ सामने आ गया है। अफ़ग़ानिस्तान के कंधार से वायरल हुआ एक वीडियो तालिबान के क्रूर चेहरे को दुनिया के सामने बेनक़ाब कर रहा है। कंधार में तालिबान लड़ाकों ने एक शख़्स को मौत के घाट उतारकर उसका शव अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर से लटकाकर उड़ाया। तालिबानी क्रूरता का यह वीडियो कई इंटरनेशनल पत्रकारों ने ट्विटर पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर से एक शव का लटकाया गया है। हेलिकॉप्टर से लटका शख़्स कौन है इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तालिबानी लड़ाकों एक शख़्स का क़त्ल कर उसे ही रस्से के ज़रिए हेलीकॉप्टर से लटकाया था।
ज्ञात हो कि अमेरिका ने जुलाई में अफ़ग़ानिस्तान को सात ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर दिए थे। सोमवार को जैसे ही अमरिकी सैनिकों का आखिरी विमान उड़ा उसके बाद तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर क़ब्ज़ा कर लिया। तालिबान 20 साल बाद अफ़ग़ानिस्तान की सरज़मीं से अमेरिकी की वापसी को अपनी जीत के तौर पर पेश कर रहा है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले की कई मंचों से आलोचना अमेरिका सहित दुनियाभर में हो रही है।