व्यापारियों ने सीटी बजाकर किया तीरथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कांवड़ मेला सम्पन्न कराने की मांग

TheNewsAdda

हरिद्वार: कोरोना कर्फ्यू के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हरिद्वार के व्यापारियों ने आज सीटी बजाकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारी सावन के माह में चलने वाली कांवड़ यात्रा को खोले जाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों ने हाथ में त्रिशूल लेकर और गलों में भगवा गमछा डालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से दो साल से पूरी तरह से व्यापार ठप है। कुंभ मेला भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से व्यापार ठप रहा है। अब व्यापारियों को कावड़ यात्रा से बड़ी उम्मीद है, इसलिए आज सरकार को जगाने के लिए सीटी बजा कर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने कहा कि अगर आज सरकार नहीं जागी तो 2022 में सरकार की सीटी बजाने का काम भी व्यापारी करेंगे।


रिपोर्ट: आशीष मिश्र, पत्रकार, हरिद्वार


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

01 Jul 2021 12.03 pm

TheNewsAdda आपके The News Adda ने…

01 Jul 2021 3.27 am

TheNewsAdda देहरादून: एक…

30 Jun 2021 4.21 pm

TheNewsAdda देहरादून: चारधाम…

error: Content is protected !!