Pure Politics: उत्तराखंड की सियासत में विधायकों के वेतन भत्ते और पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि के मुद्दे पर कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल में वार पलटवार छिड़ गया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा रहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति, बेहद कम वेतन में काम करते आउटसोर्स कर्मियों तथा आपदा के हालात देखते हुए यह वृद्धि उन्हें उचित नही लगती है। गोदियाल ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर पूर्व विधायक के नाते बढ़ी हुई पेंशन लेने से इंकार करने का ऐलान कर दिया था। इस पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गोदियाल अमीर राजनेता है इसलिए वे चाहे तो पूरी पेंशन लेने से इंकार कर सकते हैं और कांग्रेस के बाकी नेताओं से भी ऐसा करा सकते हैं।
अब इस पर गणेश गोदियाल ने तीखा पलटवार करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को चुनौती दे दी है कि वे उनकी सारी संपत्ति ले लें और बदले में अपनी एक चौथाई प्रॉपर्टी उनको दे दें।
जाहिर है गोदियाल ने पलटवार करते हुए प्रेमचन्द अग्रवाल पर तीखा तंज कसा है। सवाल है कि क्या अक्सर विवादों में रहने वाले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल गणेश गोदियाल की चुनौती स्वीकार करने का जोखिम मोल लेना चाहेंगे?