देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक के 5 दिवसीय पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अनेक इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी साथ ही कुछ इलाकों में इस दौरान भारी बारिश की आशंका भी रहेगी. मौसम विभाग ने आज 2 अगस्त से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई है.
गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के कई स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 2 अगस्त से 5 अगस्त के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी साथ ही 2 और 3 अगस्त को कुमाऊँ मंडल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है जबकि 4 और 5 अगस्त को गढ़वाल मंडल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना रहेगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड होने की संभावना भी जताई है।