देहरादून: प्रदेश में मानसूनी बरसात का दौर जारी है। तड़के से राजधानी देहरादून में सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। बीते दिन भी देहरादून के कई हिस्सों में ज़बरदस्त बारिश हुई जिससे कई जगह जलभराव हो गया और लोगों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की दौर जारी रहने वाला है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना देखते हुए इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अंदेशा है। जबकि राजधानी देहरादून सहित मैदानी जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है।
Less than a minute