देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों की लगातार बारिश ने पहाड़ों से लेकर मैदान तक जनजीवन को ख़ासा प्रभावित किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां कई सड़कें ध्वस्त हो गई वहीं अति वृष्टि ने पिथौरागढ़ जिले से लेकर कई हिस्सों में तबाही मचाई है। अब देहरादून स्थित मौसम विज्ञान के केन्द्र ने छह सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार के पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम के साथ भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
राज्य के कई जिलों में छह सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा जिसके तहत पांच सितंबर को राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा है। जबकि छह सितंबर को राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के आसार रहेंगे।
मौसम विभाग ने भारी बारिश के येलो अलर्ट के चलते भूस्खलन, सड़कों पर मलबा आने, नदी-नालों में पानी का बहाव बढ़ने जैसी चुनौतियाँ सामने आने को लेकर भी प्रशासन को अलर्ट किया है।
मौसम विभाग की मानें तो छह सितंबर के बाद भी बारिश का दौर तेजी के साथ आगे कुछ दिन और जारी रह सकता है।