देहरादून: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज भी राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम का मिज़ाज बिगड़ने के मद्देनज़र दुर्घटना या किसी भी हालात से निपटने के SDRF और आपदा प्रबंधन तंत्र भी अलर्ट मोड में है।
मौसम विभाग ने जुलाई में पहली बार राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का Red Alert जारी किया हुआ है। इस लिहाज से प्रशासन से अलर्ट रहने और छोटी नदी- नालों और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में मार्गों के बाधित होने और भूस्खलन का आशंका जताते हुए बारिश में यात्रा से परहेज़ और सतर्कता बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिन बारिश के लिहाज से बेहद संवेदनशील रहेंगे।
मौसम विभाग ने 25, 26 और 27 जुलाई के बाद भी पांच अगस्त तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। 25 जुलाई से 2 अगस्त और खासतौर पर 30 जुलाई से 5 अगस्त तक कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।