

Dehradun News: आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ आत्मविश्वास से भरा होना समय की मांग है। विभिन्न अवसरों पर आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखकर विद्यार्थी अपने लिए विभिन्न अवसरों के द्वार खोल सकते हैं। छात्राओं में कुशलतापूर्वक अपनी बात एवं विचारों को रखने की प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून के अंग्रेजी विभाग ने 25 सितंबर को सॉफ्ट स्किल पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया।
विभाग में नारी सशक्तिकरण के तहत चल रही सीरीज का यह तीसरा कार्यक्रम था। यह कार्यशाला मुख्यतः स्नातकोत्तर छात्राओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई। स्किल ट्रेनर एवं इमेज कंसल्टेंट के रूप में मेहर कौर द्वारा छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया गया।
मेहर कौर ने छात्राओं को बताया कि कैसे उन्हें साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन एवं विषय प्रस्तुति के दौरान स्वयं को सजग रखते हुए, पूरे आत्मविश्वास के साथ कुशलतापूर्वक अपनी बात रखनी चाहिए।
कार्यशाला में वर्बल एवं नॉन वर्बल कम्युनिकेशन, दोनों का साक्षात्कार एवं ग्रुप डिस्कशन में क्या महत्त्व होता है तथा हमें किन बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिए, इन सभी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कम्युनिकेशन में बोलने के साथ ही शारीरिक भाव – भंगिमाओं एवं वेशभूषा का भी खास महत्व रहता है अतः हमें इन सभी पर आवश्यक रूप से ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत एवं संचालन डॉ अनामिका शाहा गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यशाला में छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया एवं अभ्यास के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर इसे व्यावहारिक रूप से सीखा।
शोधार्थी सृष्टि मालकोटि एवं सेजसी रावत ने मेहर कौर का इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ रीना वर्मा ने छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया।