चम्पावत (सुनील पांडे, वरिष्ठ पत्रकार): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ आज टनकपुर पहुंचे हैं, जहां वे एक रथ में सवार होकर धामी के समर्थन में रोड शो निकाल रहे हैं। उनके साथ CM पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
यह रोड शो टनकपुर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ चुनावी सभा स्थल रामलीला मैदान में पहुंचा जहां योगी ने जनसभा को संबोधित किया। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। योगी पर अनेक जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की। आज योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया इस रोड शो में पीछे- पीछे बुलडोजर चल रहे थे और लोग बुलडोजर बाबा जय के नारे लगा रहे थे।
यूपी से चंपावत के लिए रवाना होने से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने जमकर उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके कामकाज की तारीफ की और चंपावत उपचुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने की वजह भी बताई।
कल ही मुख्यमंत्री धामी ने उपचुनाव में 95 फीसदी वोट भाजपा को देकर इतिहास रचने का बड़ा बयान दिया था। आज योगी ने उसी तरह की बड़ी जीत की पटकथा लिखने के लिए मां पूर्णागिरि और गुरु गोरखनाथ की धरती पर उतर कर धामी के पक्ष में प्रचार का मोर्चा संभाल कांग्रेस के पसीने छुड़ाने वाला दांव खेल दिया।