
देहरादून
कल(शुक्रवार) तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया था उनकी सरकार चार सौ करोड़ का भार उठाएगी लेकिन अपने राज्य के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन फ्री लगाएगी. आज(शनिवार) को सीएम तीरथ के फैसले की तारीफ राजनीतिक विरोधी भी करने लगे. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि लॉकडाउन जैसा सख्त कदम उठाकर जीडीपी को चौपट करने से बेहतर है सरकार फ्री वैक्सीनेशन का खर्च उठा ले. हरदा ने तीरथ के सबको फ्री वैक्सीन के तीरथ सिंह की घोषणा को साहसपूर्ण बताते हुए उनके बुद्धिमतापूर्ण फैसले का वेलकम किया है.

दरअसल हरदा ने पहली बार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की तारीफ की है. इससे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी कई मौक़ों पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.