रेमडेसिविर इंजेक्शन ढूँढे नहीं मिल रहा था अब सरकार ने बाँटे इंजेक्शन. जाने आपके शहर के अस्पताल को कितने रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले!

TheNewsAdda


देहरादून

  • गुड न्यूज़: रेमडेसिविर के केन्द्र से मिले तीन हजार इंजेक्शन, कालाबाज़ारी का अब होगा इलाज
  • सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की क़ीमत भी 2464 रु प्रति वॉयल तय कर दी है. यानी इससे ज्यादा क़ीमत कहीं वसूली गयी तो कड़ा एक्शन तय

बढ़ते कोरोना मामलों के चलते उत्तराखंड में भी रेमडेसिविर की क़ीमतों में लूट और कालाबाज़ारी मची हुई थी. लेकिन आज आई दो खबरें इस कालाबाज़ारी का इलाज कर सकती हैं! पहली राहत भरी खबर तो ये कि केन्द्र ने राज्य को तीन हजार रेमडेसिविर के इंजेक्शन आवंटित कर दिए हैं. दूसरी खबर ये कि तीरथ सरकार ने अस्पतालों को इस इंजेक्शन का कोटा अलॉट कर दिया है और ऊपर से कालाबाज़ारी करने वालों का ठीक से इलाज करने का ज़िम्मा पुलिस को दे दिया है.
किस अस्पताल को कितने रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं:
सबसे ज्यादा
दून मेडिकल कॉलेज को 840 इंजेक्शन अलॉट हुए हैं
जबकि ऋषिकेश एम्स को 100 इंजेक्शन मिले हैं
श्रीमहंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून को 50 इंजेक्शन
हिमालयन हॉस्पिटल को 120 इंजेक्शन दिये गये हैं
नैनीताल जिले के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी
और पौडी के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीकोट को 300-300 इंजेक्शन दिये गये हैं.
सबसे कम उत्तरकाशी जिला अस्पताल को 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन अलॉट हुए हैं.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!