उत्तराखंड: एक मई से नहीं शुरू हो पाएगा 18-44 आयुवर्ग के लिए फ्री वैक्सीनेशन अभियान, डोज आएगी तो टीका लगेगा

सीएम तीरथ सिंह रावत
TheNewsAdda

देहरादून

तीसरे चरण के टीकाकरण को एक मई से शुरू करने को लेकर कई राज्य पहले ही हाथ खड़े कर चुके हैं. अब उत्तराखंड में भी एक मई से तीसरे फ़ेज़ में 18-44 आयुवर्ग के लिए फ्री टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाएगा. वजह है वैक्सीन डोज का न होना. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ तृप्ति भट्ट ने जानकारी दी है कि वैक्सीन उपलब्ध हमें के बाद ही 18-44आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू होगा.
भारत सरकार उत्तराखंड में 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 1,22,108 डोज और कोवैक्सीन की 42,370 डोज देगी. डॉ तृप्ति भट्ट ने कहा कि जैसे ही ये वैक्सीन मिलेंगी तीसरे फ़ेज़ का फ्री टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तब तक Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा. कोटा मिलते ही निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा.

शुक्रवार शाम पत्रकार वार्ता में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने उम्मीद जताई कि मई के पहले हफ्ते के बाद संभव है कि तीसरा फ़ेज़ शुरू हो सके.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!