कोरोना कहर: उत्तराखंड में पहली बार 24 घंटों में 96 मौत, 5703 नए कोरोना पॉज़ीटिव

TheNewsAdda

देहरादून

प्रदेश में कोरोना की सेकेंड वेव कहर बनकर टूट रही है. मंगलवार को आई चौबीस घंटे के कोरोना आँकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. कोरोना महामारी के बाद पहली बार है जब उत्तराखंड में 5703 नए कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिले हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड 96 पहुंच गया. इसी के साथ अब राज्य मे 43 हजार पार एक्टिव केस पहुंच चुके हैं.

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मरीज 2218 कोरोना पॉज़ीटिव आए हैं जबकि हरिद्वार में 1024 मरीज नए मिले हैं. नैनीताल में 848, उधम सिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242,चमोली में 214, टिहरी में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132, पिथौरागढ़ में 98, चंपावत में 58, बागेश्वर में 44 और रुद्रप्रयाग में 35 नए संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि.

राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख 62 हजार के पार,

राज्य में अब तक 1 लाख 62 हजार 562 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि,

राज्य में अब तक 2 हजार 309 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,

राज्य में आज 1471 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
 
राज्य में अब तक 1 लाख 13 हजार 736 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,

राज्य में 69 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,

राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 43 हजार 032 एक्टिव केस,

देहरादून में सर्वाधिक 2218 और हरिद्वार में हुई 1024 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,


TheNewsAdda
error: Content is protected !!