कोरोना विस्फोट: पिछले 24 घंटों में देश में 3.86 लाख नए कोरोना संक्रमित, 3498 मौत

TheNewsAdda

देश में कोरोना की दूसरी लहर तांडव मचा रही है. शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 3.86 लाख नए कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.87 करोड़ पहुंच गया है. इनमें 31 लाख एक्टिव मरीज हैं जबकि 1.53 करोड़ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.वहीं, 3498 कोरोना मरीजों की मौत हुई जिसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 2.08 लाख पर पहुंच गया है.

उत्तराखंड में रिकॉर्ड 6 हजार 251 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि,

नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है,

राज्य में आज 85 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई है मौत,

देहरादून में सर्वाधिक 2207 और हरिद्वार में हुई 1163 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,

उधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रुद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ़ में 33 मरीजों की पुष्टि हुई,

राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 48 हजार 318 एक्टिव केस.

राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख 74 हजार के पार,

राज्य में अब तक 1 लाख 74 हजार 867 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि,

राज्य में अब तक 2 हजार 502 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,

राज्य में आज 3 हजार 129 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
 
राज्य में अब तक 1 लाख 20 हजार 350 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,

राज्य में 68 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!